नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान की टीम में शामिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज़, तीसरे ही मैच बाबर आज़म का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

स मैच में पाकिस्तान के लिए हसन नवाज़ के अलावा कप्तान सलमान अली ने भी शानदार पारी खेली।
03:56 PM Mar 21, 2025 IST | Surya Soni

Fastest T20 Century: पाकिस्तान की टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद अपनी टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने कप्तान को बदल दिया। लेकिन पाकिस्तान की टीम को इस तरह टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। लेकिन तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ शामिल किया गया, जिसने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए शतक ठोक दिया।

हसन नवाज़ ने रचा इतिहास

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज़ हसन नवाज़ को टीम में शामिल किया गया। पहले दो मुकाबलों में नवाज़ का बल्ला खामोश रहा, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने जो किया वो क्रिकेट में नया इतिहास ही बन गया। हसन नवाज़ इसके साथ पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज था। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 गेंदों में शतक जड़ा था। जबकि हसन नवाज ने महज 44 गेंदों में शतक जड़ा।

कीवी गेंदबाज़ों की उड़ाई धज्जियां

इस मैच में पाकिस्तान के सामने 204 रनों का बड़ा स्कोर था। पाकिस्तान के पहले दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए यह मुकाबला बेहद मुश्किल नज़र आ रहा था। लेकिन हसन नवाज़ ने इस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। इतने बड़े लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया। नवाज़ ने इस मैच में 45 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने दमदार वापसी की।

कप्तान ने बढ़ाया नवाज़ का मनोबल

इस मैच में पाकिस्तान के लिए हसन नवाज़ के अलावा कप्तान सलमान अली ने भी शानदार पारी खेली। सलमान आगा ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 31 गेंदों का सामना किया। इस पारी में सलमान ने नाबाद 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले। पाकिस्तान की टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में ही हासिल किया।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Babar Azamfastest century in T20Is for PakistanHasan NawazHasan Nawaz breaks Babar Azam recordHasan Nawaz creates historyNew ZealandNew Zealand vs PakistanPakistanT20Is

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article