पाकिस्तान हार के बाद आलोचकों पर भड़का ये पाक क्रिकेटर, कहा- लोग हमारी हार का इंतज़ार करते हैं
NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान की टीम को बुरे समय में एक क्रिकेटर का साथ मिला हैं। जहां तमाम पूर्व खिलाड़ी और मीडिया चैनल पाकिस्तान की टीम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं टीम के ही साथी क्रिकेटर हारिस राऊफ ने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस राऊफ ने आलोचना करने वाले लोगों पर अपनी भड़ास निकाली हैं।
लोग हमारी हार का इंतज़ार करते हैं: हारिस राऊफ
पाकिस्तान की टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली लगातार दो हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राउफ ने कहा, "पाकिस्तान में आलोचना करना अब आम बात हो गई है, कोई भी बिना मतलब टिप्पणी कर सकता है। युवा खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दी जानी चाहिए और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए कम से कम 10-15 मैच खेलने चाहिए। कुछ लोग बस बैठकर पाकिस्तान टीम के हारने का इंतजार करते हैं ताकि उनके बारे में किसी तरह से बात की जा सके और मुझे लगता है कि उनकी अपनी राय है, वे इसे दे सकते हैं।"
हम फिर से क्रिकेट की बेस्ट टीम बनेंगे: हारिस राऊफ
हारिस राऊफ ने इस बात को स्वीकारा हैं कि ''पिछले कुछ सालों में हमारी टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा हैं। लेकिन हम उसे दोबारा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. कैसे एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाएंगे। हमारे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में हम जरूर क्रिकेट जगत की बेस्ट टीम बनेंगे।''
पाकिस्तान की फिर करारी हार
पाकिस्तान की टीम में बदलाव हुआ, कप्तान बदला गया लेकिन हालात नहीं बदले। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके लगाए।
ये भी पढ़ें:
आईपीएल इतिहास में बनी हैं कुल 22 हैट्रिक, इस भारतीय स्पिनर ने तीन बार किया ये कारनामा
महेंद्र सिंह धोनी के लिए ख़ास होगा ये आईपीएल, बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड