टी20 सीरीज मिली हार के बाद पाकिस्तान में इस धाकड़ गेंदबाज़ की हुई वनडे टीम में वापसी
Pakistan ODI squad: चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर करारी हार झेलनी पड़ी थी। पिछले काफी समय से पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली। जबकि चार में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी हैं। इसको लेकर पाकिस्तान ने पहले ही अपनी टीम का एलान किया था। लेकिन अब उसमें एक बड़ा बदलाव किया हैं।
पाकिस्तान में इस धाकड़ गेंदबाज़ की वापसी
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जब पाकिस्तान टीम का एलान हुआ था तब हारिस रउफ को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को नेपियर के मैदान पर होगा। अब वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में हारिस रऊफ को जगह मिल गई है।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
टी-20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को आराम दिया था। लेकिन अब ये बड़े नाम वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम में दिखाई देंगे। इसके अलावा अब हारिस रऊफ को भी जगह मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को सीरीज 3-0 से जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च (नेपियर)
दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल (हैमिल्टन)
तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल (माउंट माउंगानुई)
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.