हार्दिक पांड्या का सीधा थ्रो, हक्के-बक्के रह गए राहुल तेवतिया, बिना गेंद खेले लौटे पवेलियन
Rahul Tewatia run out: आईपीएल में गुजरात ने अपनी जीत का खाता खोल लिया। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई। उन्होंने गेंद और फील्डिंग में जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि बल्ले से उन्होंने अपने फैंस को काफी निराश किया। अब उनका एक रन आउट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हक्के-बक्के रह गए राहुल तेवतिया
गुजरात के खिलाफ मुंबई की फील्डिंग काफी अच्छी रही। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के एक सीधे थ्रो के चलते गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस थ्रो को देखकर खुद राहुल तेवतिया हक्के-बक्के रह गए। पंड्या का थ्रो इतना तेज़ और सटीक था कि राहुल को विश्वास ही नहीं हुआ वो रन आउट भी हो जाएंगे।
Brilliant run out from Hardik Pandya to dismiss Rahul Tewatia !! #GTvMI #GTvsMI
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 29, 2025
राहुल तेवतिया नॉन स्ट्राइक एंड पर थे
बता दें इस मैच में राहुल तेवतिया जब बल्लेबाज़ी करने आए तो गुजरात की टीम उस समय लड़खड़ा गई थी। राहुल तेवतिया इस मैच में टीम को संभालते उससे पहले ही पवेलियन चलता हो गए। दीपक चाहर के 19वें ओवर की पहली गेंद को शेरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ की तरफ मारा। जहां खड़े हार्दिक पांड्या ने गेंद पकड़कर डायरेक्ट थ्रो किया और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी। इस तरह तेवतिया को बिना गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ता है।
मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात के लिए सुदर्शन के 41 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली, उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और इस मैच को 36 रनों से गंवा दिया।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.