नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

Hardik Pandya Records: टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहले मैच में सात विकेट से हराया। इस मैच में जीत के साथ सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। अगर मैच की बात करें तो...
10:29 AM Oct 07, 2024 IST | Surya Soni

Hardik Pandya Records: टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहले मैच में सात विकेट से हराया। इस मैच में जीत के साथ सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली। अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 127 रन ही बनाए। इसके जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Records) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड:

इस मैच में हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी लय में नज़र आए। उन्होंने गेंदबाज़ी के बाद अपने बल्ले से भी तूफानी पारी खेली। इस मैच में हार्दिक ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंड्या ने इस मैच को छक्के के साथ फिनिश किया। यह टी-20 क्रिकेट में पांचवां मौका था जब हार्दिक पंड्या ने भारत को छक्के के साथ जीत दिलाई। ऐसा करने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि:

इस मैच में से पहले यह रिकॉर्ड कोहली और पंड्या के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बार छक्का जड़कर मैच जिताया था। अब पंड्या ने पांच बार छक्के से मैच जीताकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं। धोनी और ऋषभ ने टीम इंडिया को तीन-तीन बार छक्का लगाकर मैच जिताया है।

छक्का जड़कर सबसे ज्यादा बार मैच में जीत दिलाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

1. हार्दिक पांड्या- 5 बार
2. विराट कोहली- 4 बार
3. एमएस धोनी- 3 बार
4. ऋषभ पंत- 3 बार

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
cricket factsCricket RuleHardik Pandyahardik pandya careerHardik Pandya Recordsind vs ban 1st t20India vs Bangladeshmost winnings sixes in t20i gamepandyat20 international cricketvirat kohliहार्दिक पांड्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article