नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मैच के दौरान आशीष नेहरा हुए आगबबूला, अपने खिलाड़ी पर निकाला तेज गुस्सा, वीडियो वायरल

साल 2022 का खिताब गुजरात ने नेहरा की कोचिंग में ही जीता था।
10:42 AM Mar 30, 2025 IST | Surya Soni

Ashish Nehra Video: गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराकर इस सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच की बात करे तो बल्लेबाज़ी में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेली। जबकि गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन मैच के बीच में गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा बुरी तरह से गुस्सा हो गए और अब इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान आशीष नेहरा हुए आगबबूला

बता दें इस मैच के दौरान गुजरात की पारी की आखिरी 15 गेंदों पर मुंबई ने वापसी की। कुछ ही अंतराल में गुजरात ने चार विकेट खो दिए थे। गुजरात की पारी के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरी गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। रदरफोर्ड के आउट होते ही गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने अपना आपा खो दिया। वह बहुत गुस्से में नजर आए।

गुजरात टाइटंस जीत चुकी है खिताब

गुजरात की टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है। साल 2022 का खिताब गुजरात ने नेहरा की कोचिंग में ही जीता था। इसके अगले साल यानी 2023 में गुजरात ने फाइनल में जगह बनाई थी। नेहरा मुंबई के मैच में अपने ही खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन पर भड़क गए। वह खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से नेहरा अपने गुस्से को संभाल नहीं पाए।

मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात के लिए सुदर्शन के 41 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली, उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और इस मैच को 36 रनों से गंवा दिया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article