सूर्यकुमार यादव को हेलमेट पर लगा बाउंसर, मैदान पर लेट गया मुंबई का धाकड़ बल्लेबाज़
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे है। इस मैच में गुजरात की टीम ने मुंबई को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के लिए धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लेकिन मुंबई इंडियंस टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान बाउंसर गेंद हेलमेट पर लगने के चलते थोड़ी देर के मैदान पर ही लेट गए थे।
सूर्यकुमार यादव को हेलमेट पर लगा बाउंसर
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने सूर्यकुमार यादव जीत में रुकावट बने हुए थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान कई शानदार शॉट भी लगाए। जब तक वो क्रीज पर खड़े थे, मैच का परिणाम किसी भी टीम की तरफ जाता दिखाई दे रहा था। लेकिन एक बाउंसर जो सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी। जिससे उनका ध्यान भटक गया और फिर वो ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए।
मैदान पर लेट गया मुंबई का धाकड़ बल्लेबाज़
इस मैच में जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी का रहे थे तो उस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक खतरनाक बाउंसर गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी। गेंद लगने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर लेट गए और थोड़ी देर के लिए स्टेडियम में बैठे सभी मुंबई इंडियंस फैंस की सांसें थम गईं थी। हालांकि गनीमत इस बात की रही कि प्रसिद्ध कृष्णा ने जो बाउंसर फेंकी थी वो स्लोअर थी, जिसके चलते यादव को गंभीर चोट लगने से बच गई।
सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की पारी
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और इस मैच को 36 रनों से गंवा दिया। मुंबई इंडियन की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर थोड़ा संघर्ष किया था, लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.