• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MI बनाम GT मुकाबला आज, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग और जरुरी बातें

मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं।
featured-img

MI vs GT: आईपीएल में आज दो चैम्पियन टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी थीं और अब दूसरे मैच में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगी। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....

MI बनाम GT हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 2 में जीत हासिल की है। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सभी 3 मैचों में मुंबई इंडियंस को हराया है, जिसमें 2023 का क्वालिफायर 2 भी शामिल है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई और गुजरात के बीच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिकलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज