केकेआर की हार के बाद कप्तान रहाणे ने इन पर फोड़ा ठिकरा, जानें क्या कहा..?
GT Vs KKR: आईपीएल 2025 का 39वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। गिल ने 90 रनों की पारी खेली। साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात की टीम ने 39 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
हार के बाद कप्तान रहाणे ने क्या कहा..?
बता दें केकेआर को मिली हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हम अपने इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं। हमने गेंदबाजी और फील्डिंग उम्मीद अनुसार नहीं की जिसकी वजह से वो बोर्ड पर एक बड़ा टारगेट लगाने में कामयाब हो पाए। रहाणे ने ये भी कहा कि बल्लेबाजी के दौरान गेंद बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी, जिसकी वजह से शॉट्स लगाना आसान नहीं था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को 39 रनों से हराया। केकेआर की टीम के तरफ से सबसे अधिक कप्तान अजिंक्य रहाणे 50 रन और अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम के तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले हैं। वहीं आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले हैं।
शुभमन गिल की शानदार पारी
हले बैटिंग करते हुए गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। साई के बल्ले से 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन निकले। वहीं, कप्तान गिल ने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर जोस बटलर ने 41 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.