नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल 2025 का आज से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में झूमेंगे ये बड़े स्टार

पहला मैच आज (22 मार्च) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें केकेआर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
08:33 AM Mar 22, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आज से आगाज हो जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है, और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सभी मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक शुरुआत होने वाली है।

KKR का पलड़ा रहेगा भारी

आईपीएल 2025 का पहला मैच आज (22 मार्च) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें केकेआर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। केकेआर की टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी, जबकि आरसीबी की टीम को पहले आईपीएल खिताब जीतने का इंतज़ार रहेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। यह उनका तीसरा आईपीएल खिताब था, इससे पहले उन्होंने 2012 और 2014 में भी ट्रॉफी जीती थी। 2024 के फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत हासिल की थी।

ओपनिंग सेरेमनी में झूमेंगे ये बड़े स्टार

आईपीएल के पहले मैच से मैदान पर ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी। इस बार ओपनिंग सेरेमनी में में कई बड़े सितारे अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झुमाने के लिए तैयार हैं। यह आयोजन शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। दिशा पटानी, श्रेया घोषाल, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और अरिजीत सिंह जैसे बड़े सितारे भी समारोह में शिरकत कर सकते हैं। यह समारोह न सिर्फ क्रिकेट का जश्न होगा, बल्कि बॉलीवुड और म्यूजिक की चमक से भी भरपूर होगा।

गूगल ने भी बनाया डूडल

आईपीएल को लेकर गूगल ने भी डूडल के जरिए इसकी शुरुआत की जानकारी फैंस को दी है। गूगल ने ग्रीन पिच पर दो कार्टून वाले खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिखाया है। और हरी पिच दोनों खिलाड़ी खेल रहे है जिसके पीछे गूगल लिखा हुआ है। अगले दो महीने गूगल पर आईपीएल के बारे में काफी कुछ सर्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
google doodle IPL 2025 Opening Ceremonyipl 2025IPL 2025 Opening Ceremony dateIPL 2025 Opening Ceremony timeIPL 2025 Opening Ceremony venueIPL Opening Ceremony timingswhere is IPL 2025 Opening Ceremony

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article