नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार से कोच गंभीर हुए गुस्सा!, कई खिलाड़ियों की लगाई क्लास

IND vs AUS: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में कुछ गलतियों के कारण टेस्ट मैच हार गई। इसमें ख़राब फील्डिंग और बल्लेबाज़ी प्रमुख कारण मानी गई है। इसके अलावा अब टीम इंडिया के कप्तान और कोच को लेकर...
04:05 PM Jan 01, 2025 IST | Surya Soni

IND vs AUS: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में कुछ गलतियों के कारण टेस्ट मैच हार गई। इसमें ख़राब फील्डिंग और बल्लेबाज़ी प्रमुख कारण मानी गई है। इसके अलावा अब टीम इंडिया के कप्तान और कोच को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया (IND vs AUS) की मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद कोच गंभीर गुस्से में आ गए। उन्होंने कई खिलाड़ियों को जमकर फटकार भी लगाई है।

सीरीज में 1-2 से पीछे भारत:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया चार मैचों के बाद 1-2 से पीछे हो गई है। इस टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया बाकी तीन मैचों में अपने प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाई। एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बारिश ने बचा लिया। अब मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार से भारतीय टीम सीरीज में पिछड़ गई है। अब आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज को बराबर करने का मौका होगा।

गंभीर ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास:

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का लगातार ख़राब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर जवाबदेही है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के कोच गंभीर मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार से काफी नाराज है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कुछ स्‍टार खिलाड़‍ियों पर हेड कोच गौतम गंभीर ने जमकर भड़ास निकाली। अब देखना होगा कि आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रहती है या नहीं..?

सिडनी में सीरीज का आखिरी मैच:

टीम इंडिया के पास अब इस सीरीज में आखिरी मौका रहेगा। फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त बनी हुई है। भारत के पास इस सीरीज को बराबर करने का मौका जरूर रहेगा। इस टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Tags :
Australia Cricket TeamBGTBorder Gavaskar TrophyBorder Gavaskar Trophy 2024Gautam GambhirInd vs AusIndia Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article