जानें कौन हैं स्वीटी बूरा..? कैसा रहा उनका बॉक्सिंग का सफर...
Boxer Sweety Boora: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। पिछले काफी दिनों से दोनों में विवाद चल रहा है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्वीटी बूरा थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही है। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही है। हालांकि इस दौरान क्या बात हुई यह पता नहीं चला है।
3 साल पहले हुई थी शादी
बता दें स्वीटी बूरा और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। लेकिन अब स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR करवाई हुई है। शिकायत के अनुसार स्वीटी के परिजनों ने दीपक के परिवार को शादी में एक करोड़ कैश और फॉर्च्यूनर कार दी थी। इसके बावजूद वे उससे और दहेज मांगते हैं और मारपीट करते हैं। वहीं दीपक ने रोहतक पुलिस को शिकायत देकर स्वीटी और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है।
जानें कौन हैं स्वीटी बूरा..?
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। बता दें हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। छोटी उम्र से ही स्वीटी ने खेल में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी थी। बता दें कि स्वीटी साल 2018 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रूस में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। स्वीटी ने साल 2022 में भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा से शादी की थी।
बॉक्सिंग में रहा शानदार सफर
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने साल 2018 की तो रूस में हुए इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था। इसके बाद साल 2018 में 69वां इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप बुलगारिया में हुआ जिसमें स्वीटी बूरा ने कांस्य पदक जीता था। फिर साल 2019 में दूसरी ओपन इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने कांस्य पदक जीता था। साल 2021 में भी दुबई में हुई एएसबीसी एशियन महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बूरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.