नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कोई एक भी वनडे नहीं खेला और किसी को खेले 2 साल बीत गए, कुछ ऐसा हैं पाकिस्तानी टीम का हाल

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।
02:13 PM Feb 04, 2025 IST | Surya Soni

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान पाकिस्तान ने सबसे आखिर में अपनी टीम की घोषणा की। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम के चयन पर सवालियां निशान खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी ही टीम पर सवाल उठा रहे हैं। इसके पीछे उनका जो तर्क हैं वो सच में बड़ा हैरान करने वाला हैं। क्योंकि पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए हैं, जिनको वनडे मैच खेले 2 साल बीत गए। जबकि कई खिलाड़ियों ने एक भी मैच तक नहीं खेला।

इन खिलाड़ियों को वनडे खेले 2 साल बीत गए

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया हैं। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में खेला हैं। जी हां, इसमें फखर जमां, फहीम अशरफ और खुशदिल शाह के नाम शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेले थे।

कई खिलाड़ियों नहीं खास अनुभव

बता दें पाकिस्तान की टीम कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। इसमें कुछ खिलाड़ियों ने तो अब तक पांच मैच भी नहीं खेले। जबकि उस्मान खान पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला वनडे मैच सकते हैैं। ऐसे में दुनिया की बड़ी टीमों के सामने पाकिस्तान के लिए चुनौती कम नहीं रहने वाली हैं। पिछले काफी समय से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं।

बाबर-रिज़वान पर टिकी सारी उम्मीद

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी टीमों के मुकाबले बेहद कमजोर नज़र आ रही हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का सारा दारोमदार बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी पर टिका हुआ हैं। इन दोनों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से अच्छा नज़र नहीं आ रहा हैं। जबकि युवा ओपनर बल्लेबाज़ सैम अयूब की चोट ने टीम की परेशानी काफी बढ़ा दी हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का शेड्यूल

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वहीं लीग स्टेज में मेजबान पाकिस्तान का आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। ऐसे में अंतिम चार में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम को हराना होगा। जो काम इतना आसान नहीं दिखा रहा हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Champions Trophy 2025champions trophy 2025 newsChampions Trophy newschampions trophy news in hindiICC Champions Trophy 2025Pakistan Cricket teamPakistan SQUADsix players selection on radars

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article