• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर फिर निशाने पर, अब यूनुस खान ने उठाए सवाल

पाकिस्तान सुपर लीग में एक खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं।
featured-img

पाकिस्तान सुपर लीग में एक खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम के लिए खेल चुके आज़म खान हैं। आजम खान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान आज़म के बल्ले से सिर्फ 51 रन ही निकले हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आज़म खान की फिटनेस पर बड़े सवाल उठाए गए हैं।

अपनी फिटनेस को लेकर फिर निशाने पर आज़म

आजम खान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोईन खान के बेटे हैं। आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था। आजम खान पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में भी शामिल थे, तब उन्हें एक दुकान के बाहर बर्गर खाते हुए देखा गया था। उस समय भी उनकी फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे। अब एक बार फिर वो अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

अब यूनुस खान ने उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने आज़म खान की फिटनेस को लेकर कहा कि ''हम सभी बर्गर का आनंद लेते हैं। मैं भी लेता हूं लेकिन पेशेवर एथलीट होने के नाते हमें इसे कंट्रोल करना चाहिए। अगर आजम खान एक लंबा और सफल करियर चाहते हैं, तो उनके लिए फिटनेस अहम है।'' यूनुस के अलावा एक और पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ''उनका बॉडी वेट बढ़ा है। इसी वजह से वह स्लो हो गए हैं, जब भी वजन बढ़ता है, तो ऐसा होता है। इनको अपनी फिटनेस को बेहतर करनी पड़ेगी।

फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं आज़म

पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले आज़म खान अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी समस्या से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 14 टी-20 मैचों में कुल 88 रन बनाए। वह पाकिस्तान के लिए 30 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 590 निकले हैं।

पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज