नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चेन्नई टी-20 से पहले इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग 11 का एलान, इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

पहले ही मैच में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। बल्लेबाज़ों के लिए मददगार कोलकाता जैसी पिच पर इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे।
03:54 PM Jan 24, 2025 IST | Surya Soni

England Playing 11: भारत के खिलाफ पहले टी-20 में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टी-20 के लिए चेन्नई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों की दूसरे टी-20 के लिए चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (England Playing 11) में भिड़ंत होगी। पहले मैच में मिली हार से इंग्लैंड की टीम सीरीज में बैकफुट पर नज़र आ रही हैं। लेकिन इंग्लैंड की टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं, अगर उनका बल्ला चल निकला तो जीत भी दूर नहीं होगी। अब चेन्नई टी-20 से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी हैं।

इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

बता दें इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पहले टी-20 में लचर प्रदर्शन देखने को मिला था। इसको देखते हुए इंग्लैंड ने चेन्नई टी-20 के लिए पानी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया हैं। दूसरे मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स को मौका दिया गया है। इससे इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भी मजबूत नज़र आ रही हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन

भारत दौरे पर पहले ही मैच में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। बल्लेबाज़ों के लिए मददगार कोलकाता जैसी पिच पर इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड टीम की लाज उनके कप्तान जोस बटलर ने रखी। उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली। अगर वो भी जल्दी आउट हो जाते तो फिर इंग्लैंड के लिए 100 रनों का स्कोर पार मुश्किल होता। इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज़ तो इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Brydon CarseEngland Playing XIGus Atkinsonindia vs englandIndia vs England 2nd match playing XIIndia vs England T20 series 2nd matchplaying XI for Chennai Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article