नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियन का किया बुरा हाल, लॉर्ड्स वनडे में 186 रनों से रौंदा

ENG VS AUS 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार 14 वनडे में मिली जीत के बाद अब दो हार झेलनी पड़ी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज (ENG VS AUS 4th ODI) में पहले दो मैचों में हारने वाली...
09:51 AM Sep 28, 2024 IST | Surya Soni

ENG VS AUS 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार 14 वनडे में मिली जीत के बाद अब दो हार झेलनी पड़ी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज (ENG VS AUS 4th ODI) में पहले दो मैचों में हारने वाली इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी की है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे वनडे में भी बुरी तरह हराया। लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 126 रनों पर ढेर हो गई।

लॉर्ड्स वनडे में 186 रनों से रौंदा:

बता दें बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 39-39 ओवर का हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने 87 रनों पारी खेली। ब्रूक ने 58 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन बनाए। उनके अलावा लिविंगस्टन ने सिर्फ 27 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने यह मैच 186 रनों से अपने नाम कर किया।

स्टार्क के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ओवर में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई हुई। इंग्लैंड की पारी का अंतिम ओवर स्टार्क को दिए गया था, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन चार छक्के और एक चौका जड़कर 28 रन बटोरे।

सीरीज में की 2-2 से बराबरी:

पहले दो वनडे में मिली हार से इंग्लैंड की टीम ने सबक लिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम की दमदार वापसी देखने को मिली है। लॉर्ड्स में खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने 186 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
eng vs ausEngland vs Australia live scoreEngland vs Australia ODIJofra Archer ENG vs AUSTravis Head century England vs AustraliaTravis Head ENG vs AUS ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article