नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ झटके पांच विकेट

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक का दूसरा सबसे शानदार स्पेल हो गया।
06:28 PM Mar 30, 2025 IST | Akbar Mansuri

DC vs SRH: आईपीएल के आज पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा हैं। इस मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर्स में 163 रन बनाकर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में दिल्ली की टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट झटके।

मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी

इस मैच में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 3.4 ओवर्स के स्पेल में 35 रन देने के साथ 5 विकेट चटकाए। स्टार्क की इस गेंदबाज़ी की बदौलत हैदराबाद की मजबूत बैटिंग लाइन अप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में बतौर विदेशी खिलाड़ी एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल फेंकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

आईपीएल में दूसरा सबसे शानदार स्पेल

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक का दूसरा सबसे शानदार स्पेल हो गया। इससे पहले दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अमित मिश्रा ने सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट झटके थे। अब इस सूची में दूसरा नाम मिचेल स्टार्क का जुड़ गया हैं। हालांकि स्टार्क ने पांच विकेट के लिए 35 रन खर्च कर दिए। मिचेल स्टार्क का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह अपने टी20 करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो सके हैं।

दिल्ली को मिला 164 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Cricket newsDC vs SRHDelhi Capitals vs Sunrisers Hyderabadindian premier leagueIpl 2025mitchell starcSports news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article