• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान और दिल्ली में किसका पलड़ा भारी..? देखें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें राजस्थान की टीम को 5 मैचों में जीत मिली हैं।
featured-img

DC vs RR: आईपीएल में आज अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर होगी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीतना चाहेंगी। जहां दिल्ली के लिए करुण नायर की वापसी मिडल ऑर्डर को मजबूती देती है, खासकर जब फाफ डु प्लेसिस अभी भी चोटिल हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ भी इस सीजन में कुछ ख़ास फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...

आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस मैच से पहले अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दोनों टीमों के 29 मुकाबलों में से 15 में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैच जीते हैं। दोनों टीमों की यह टक्कर हमेशा ही रोमांचक रही है और इस बार भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

इस मैदान पर दोनों टीमों के कड़ी टक्कर

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें राजस्थान की टीम को 5 मैचों में जीत मिली हैं जबकि 7 मैच में उसे हार मिली हैं। दिल्ली कैपिटल्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 256 रन है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने यहां सबसे ज्यादा 220 रन बनाए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 83 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 36 में जीत हासिल की है जबकि 45 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज