DC Vs KKR: दिल्ली की हार से निराश हुए कप्तान अक्षर पटेल, अपने खिलाड़ियों के लिए कह डाली ये बात
DC vs KKR: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 190 रन ही बना सकी। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी निराश नज़र आए।
पावरप्ले में 20 रन ज्यादा खर्च कर दिए: पटेल
इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि ''मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह की थी हमने अपनी गेंदबाजी से पावरप्ले में 20 रन ज्यादा खर्च कर दिए। अक्षर ने ये भी कहा कि हमारे बल्लेबाज बेहतर नहीं कर सके, जिसके कारण हम मैच गंवा बैठे। विप्रज निगम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लग रहा था कि हम जीत सकते हैं, लेकिन अगर आशुतोष क्रीज पर होते तो मजा आ जाता।''
चिंता की बात नहीं: अक्षर पटेल
दो तीन सॉफ्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गया। हालांकि हमने मिडिल ओवर में कोलकाता को रोक दिया। बल्लेबाज़ी में हमने बहुत अच्छी रिकवरी की, हम सिर्फ़ 12 रन से हारे हैं। हम क्लोज़ मुक़ाबले हारे हैं इसलिए यह चिंता की बात नहीं है।
नहीं चला अभिषेक पोरेल का बल्ला
इस सीजन में दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे अभिषेक पोरेल केकेआर के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे, यानी दिल्ली को 205 रन बनाने थे, ये कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन दिल्ली को पारी की दूसरी ही बॉल पर झटका लगा, जब अभिषेक पोरेल केवल चार रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.