पहलगाम हमला: दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी PM पर किया कड़ा प्रहार, कहा- शर्म आनी चाहिए
Pahalgam terror attack: कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। इस हमले के बाद कई बड़ी हस्तियों ने पाकिस्तान पर भड़ास निकाली है और आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने की बात रखी। इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी आग बबूला हो गए है। पहलगाम हमला पर पाकिस्तान द्वारा चुप्पी साधने को लेकर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पर कड़ा प्रहार किया।
दानिश कनेरिया ने पोस्ट में क्या लिखा..?
पहलगाम हमला पर पाकिस्तान द्वारा चुप्पी साधने को लेकर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पर कड़ा प्रहार किया। दानिश कनेरिया ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भी टैग किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में कोई हाथ नहीं है तो प्रधानमंत्री ने अब तक इस हमले की निंदा क्यों नहीं की है। आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों आ गई।
शहबाज शरीफ पर उठाया सवाल
कनेरिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में सच में कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आप सच जानते हैं, आप आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।
क्यों हर बार हिंदुओं पर हमला होता है?
दानिश कनेरिया एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि ''आतंकी हमले कभी भी कश्मीरी मुसलमानों को निशाना क्यों नहीं बनाते? क्यों हर बार हिंदुओं पर हमला होता है? चाहे वो कश्मीरी पंडित हों या भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए हिंदू पर्यटक? क्योंकि आतंकवाद, चाहे जैसा भी दिखाया जाए, एक ही सोच से चलता है, और आज पूरी दुनिया उसकी कीमत चुका रही है।''
यह भी पढ़ें:
जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?