नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर कनेरिया ने पीसीबी पर लगाया आरोप, इस वजह बर्बाद हो गया करियर

पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इससे पहले भी कई दफा अपने क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आवाज़ उठा चुके हैं।
12:29 PM Mar 13, 2025 IST | Surya Soni

Danish Kaneria: हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मची हुई हैं। पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए कप्तान को ही बदल दिया। पाकिस्तान क्रिकेट में यह कोई पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार पाक टीम में बड़ा फेरबदल हो चुका हैं। अब पाकिस्तान एक पूर्व खिलाड़ी (Danish Kaneria) ने अपने ही बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोला हैं। बता दें पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हाल ही में अपने करियर को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान में हो रहे भेदभाव को जिम्मेदार ठहराया।

इस वजह बर्बाद हो गया करियर

पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इससे पहले भी कई दफा अपने क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आवाज़ उठा चुके हैं। लेकिन हर बार उनके बयान को अनदेखा किया जाता रहा हैं। अब उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ''उनके करियर को हिंदू होने की वजह से नुकसान हुआ और उन्हें पाकिस्तान में वह इज्जत और समानता नहीं मिली, जिसकी वे हकदार थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''हम सभी ने भेदभाव का सामना किया है, और आज हम इस पर आवाज उठाने आए हैं।''

कनेरिया का पाकिस्तान टीम पर आरोप

इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शहीद अफरीदी पर भी बड़ा आरोप लगाया। कनेरिया ने कहा कि 'साल 2023 में शाहिद अफ्रीदी को लेकर बहुत बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, “शाहिद अफ्रीदी बार-बार उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए दबाव डालते थे।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में सिर्फ इंजमाम-उल-हक ही एक ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया। अब कनेरिया के इन आरोपों में कितनी सच्चाई हैं ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए खेले 61 टेस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी टीम को कई बार मैच जीताया था। लेकिन वो हमेशा राजनीति के शिकार होने के चलते टीम से बाहर हो जाते थे। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले थे। कनेरिया अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Danish KaneriaDanish Kaneria newsdiscrimination in Pakistanequal respectHindu cricketerminorities in Pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article