• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CSK बनाम RR मुकाबला आज, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग और जरुरी बातें

आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा।
featured-img

CSK vs RR: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ है। अब दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पहले दो मैच हार चुकी राजस्थान की टीम इस मैच में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की पूरी उम्मीद हैं। अगर इन दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 बार जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 13 बार जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई सिर्फ 1 मैच जीत सकी है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज