नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चेन्नई और आरसीबी की भिड़ंत आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
05:00 PM Mar 28, 2025 IST | Surya Soni

CSK vs RCB Playing 11: चेन्नई के मैदान पर 28 मार्च यानी आज सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला देखने को मिलेगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर सीएसके की टीम हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करती आई है। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्‍नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

भुवनेश्‍वर कुमार की होगी वापसी

भुवनेश्‍वर कुमार को इस बार आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया हैं। लेकिन वो फिट नहीं होने के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब दूसरे मुकाबले से पहले भुवनेश्‍वर कुमार पूरी तरह फिट हो गए हैं। भुवनेश्‍वर कुमार की जगह रसिख सलाम को टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर अभी अपडेट आया है। पथिरान मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे। उम्मीद की जा रही हैं कि वो इस मैच में खेलते नज़र आएंगे।

दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता

सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की। जहां चेन्‍नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया था। आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
chennaichennai super kingsCSK Playing 11CSK vs RCBCSK vs RCB Playing 11Indian Premier League 2025Ipl 2025MA Chidambaram StadiumRCB Playing 11royal challengers bengaluru

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article