• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CSK vs KKR: चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबला आज, जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
featured-img

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच में श्रेयस अय्यर और महेंद्र सिंह धोनी के सामने जीत ही टारगेट रहेगी। फिलहाल अंकतालिका में पंजाब 11 अंक के साथ जहां 5वें नंबर पर है, तो वहीं चेन्नई के 4 अंक हैं और ये टीम 10वें स्थान पर है।

जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जब भी मुकाबला होता हैं तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमें के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं जिसमें चेन्नई को 16 मैचों में जबकि पंजाब को 15 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में आज के मैच में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद हैं। पिछले 5 मैचों में पंजाब की टीम का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं।

अंक तालिका में चेन्नई की स्थिति ख़राब

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें और चेन्नई की टीम 10वें नंबर पर मौजूद है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह IPL 2025 निराशाजनक रहा है और टीम ने 9 मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज