ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 3 नए खिलाड़ियों को मिली जगह
Australian Cricket Team: आईपीएल के रोमांच के बीच क्रिकेट जगत से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। इसमें ज्यादातार पुराने खिलाड़ियों के नाम ही शामिल है, जबकि तीन नए खिलाड़ियों को भी इसमें मौका मिला है। बता दें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
इन 3 नए खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है, उनमें तीन नए खिलाड़ी भी शामिल है। स्पिनर कुहनेमन, ओपनर बल्लेबाज सैम कोन्स्टास और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर का नाम शामिल किया गया है। स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के लिए के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट इतना आसान नहीं रहा है। कुछ समय पहले उनके गेंदबाज़ी एक्शन पर सवालियां निशान लगा था।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
इस बार जिन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया उनमें कूपर कोनोली, सीमर सीन एबॉट, ऑलराउंडर आरोन हार्डी और स्पिनर टॉड मर्फी का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी लगातार अपने देश के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी:
जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस को लगा दोहरा झटका, हार के बाद कप्तान पर भी लगा भारी जुर्माना
वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा
.