नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

CPL 2024: फिर आया निकोलस पूरन का तूफ़ान, 59 गेंदों पर जड़ा शतक

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। पूरन लगातार अपने बल्ले से गेंदबाज़ों पर कहर बरपा रहे हैं। अब उनके बल्ले से एक और धमाकेदार शतक निकला है। पूरन ने सोमवार को...
10:19 AM Sep 30, 2024 IST | Surya Soni

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। पूरन लगातार अपने बल्ले से गेंदबाज़ों पर कहर बरपा रहे हैं। अब उनके बल्ले से एक और धमाकेदार शतक निकला है। पूरन ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स (CPL 2024) के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। उनके शतक की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस मैच में 74 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में निकोलस पूरन ने 59 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली।

59 गेंदों पर जड़ा शतक:

निकोलस पूरन के नाम से गेंदबाज़ों में खौफ नज़र आता है। इस समय वो टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। सोमवार को सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में पूरन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए में 9 चौके और 8 छक्के लगाकर सिर्फ 59 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। पूरन की पारी की बदौलत त्रिनबागो ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए।

गुयाना की टीम 137 रन पर सिमटी:

बता दें इस मैच में त्रिनबागो की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए त्रिनबागो ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इसके जवाब में बड़े सितारों से सजी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 18.5 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। इस तरह त्रिनबागो की टीम ने यह मुकाबला 74 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें यह इस सीजन के सीपीएल का आखिरी लीग मुकाबला था। अब अंतिम चार टीमों के बीच प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।

पूरन इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:

साल 2021 में रिज़वान ने टी-20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बता दें शनिवार को मैच से पहले निकोलस पूरन एक साल में सबसे अधिक टी-20 रन के मामले में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने इस मैच में पांचवां रन बनाने के साथ ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पूरन ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
CPL 2024Guyana Amazon WarriorsMohammad RizwanNicholas PooranNicholas Pooran CenturyNicholas Pooran RecordsT20I Most RunsTrinbago Knight Riders

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article