नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ICC पर विंडीज के महान खिलाड़ी ने लगाया आरोप, चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर उठाया सवाल

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट को कराया गया।
09:51 AM Mar 13, 2025 IST | Surya Soni

Andy Roberts Statement: भारतीय टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। भारत की शानदार जीत से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी हताशा हाथ लगी। क्योंकि भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी (Andy Roberts Statement) के अपने सभी मैच दुबई में खेले। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा के कारणों के चलते पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारत ने दुबई के मैदान पर खेले। अब वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी एंड्री रॉबर्ट्स ने आईसीसी पर आरोप लगाया है।

ICC पर विंडीज के महान खिलाड़ी ने लगाया आरोप

बता दें वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी एंडी रॉबर्ट्स ने एक अखबार से बातचीत करते हुए आईसीसी की जमकर आलोचना करते हुए आरोप लगाया। एंडी रॉबर्ट्स ने कहा कि ''चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सभी मांगें मान ली गई। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में आईसीसी का बड़ा हाथ रहा।'' इसके आगे उन्होंने कहा कि भारत को फायदा पहुंचाने के लिए आईसीसी किसी भी हद तक जा सकती है।''

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर उठाया सवाल

इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट को कराया गया। भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले, जिसके बाद एंडी रॉबर्ट्स ने आरोप लगाए हैं कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिला। इसके साथ उन्होंने कहा कि ''आईसीसी (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत को फायदा पहुंचाया था।''

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Andy RobertsAndy Roberts on ICCAndy Roberts StatementBoard of Control for Cricket in IndiaICCInternational Cricket CouncilWest Indies Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article