न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी चिंता, कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी मुश्किल
Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड की टीम से खेलेगी। इस मैच के परिणाम का सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। लेकिन इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत लगा देगी। न्यूज़ीलैंड (Champions Trophy) के खिलाफ मैच से पहले भारत की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों का अगले मैच में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। गिल के बाद अब रोहित शर्मा भी अगले मैच से बाहर रह सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी मुश्किल
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी ग्रुप मैच कीवी टीम से खेलेगी। लेकिन अब मिल रही एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच से रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं। और उनकी जगह कोई दूसरा टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है। बताया जा रहा हैं कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरी तरह फिट नज़र नहीं आए। रोहित शर्मा ने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान थ्रो डाउन लेने से भी इनकार कर दिया।
हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान है रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान की फिटनेस से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद से टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। बता दें रोहित शर्मा को पिछले मैच में पाक के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपडेट देते हुए कहा था कि ''वो पूरी तरह फिट है।'' लेकिन ऐसा फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए बताया गया कि उन्हें नेट्स पर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मैच से पहले बीमार हुए गिल!
भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी में तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा। कीवी टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन अब अगले मैच से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई हैं। ओपनर शुभमन गिल टीम के साथ नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में अगर वो भी इस मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं हुए तो भारत को एक नई ओपनिंग जोड़ी को उतरना होगा।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
.