नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई का बड़ा निर्णय, परिजनों को जाने की अनुमति नहीं

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की यात्रा संबंधी कई बदलाव किए थे।
07:22 PM Feb 13, 2025 IST | Surya Soni

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने जा रहा है। आईसीसी ने इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। बीसीसीआई (Champions Trophy 2025) ने एक दिन पहले ही टीम इंडिया में दो बदलाव किए थे। अब बीसीसीआई के एक और बड़ा निर्णय खिलाड़ियों को हैरान कर देना साबित हो सकता है। BCCI की नई यात्रा गाइडलाइंस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे।

बीसीसीआई का बड़ा निर्णय

हाल ही में टीम इंडिया के गिरते प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने कई सख्त नियम लागू किए थे। जिसमें खिलाड़ियों के परिवार को साथ रखने के नियम में भी बड़ा बदलाव किया था। अब इस नियम का असर चैम्पियंस ट्रॉफी में देखने को मिलेगा। यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है।

परिजनों को जाने की अनुमति नहीं

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की यात्रा संबंधी कई बदलाव किए थे। इसमें परिवार को साथ रखने के लिए लिए नई नीति बनाई गई थी। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि इसका फाइनल नौ मार्च को है। ऐसे में यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
BCCIBoard of Control for Cricket in IndiaChampions TrophyChampions Trophy 2025CricketFamily policyIndian TeamTeam IndiaTeam India family policy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article