नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका मैच रद्द होने से बिगड़ा सेमीफाइनल का गणित, समझिए सारा समीकरण

अगर इंग्लैंड बाकी दोनों मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
01:48 PM Feb 26, 2025 IST | Surya Soni

Australia vs South Africa: चैंपियंस ट्रॉफी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। यह मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन इसमें टॉस भी नहीं हो सका। बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया है। इस मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों (Australia vs South Africa) को एक-एक अंक दिया गया। इस मैच के रद्द होने से सेमीफाइनल का गणित बिगड़ गया हैं। फिलहाल चारों टीमों के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका हैं।

बारिश ने बिगाड़ा खेल का मज़ा

रावलपिंडी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। रुक-रुक कर लगातार बारिश होने के चलते टॉस भी नहीं हो पाया। लगभग तीन घंटे बाद मैच अंपायर्स ने इस मैच को रद्द कर दिया। दोनों टीमों ने ग्रुप B में अपना पहला मैच जीता था। आज होने वाला इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाला मैच अब करो या मरो का मुकाबला बन गया है। हारने वाली टीम ICC इवेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम होगी।

बिगड़ा सेमीफाइनल का गणित

इंग्लैंड टीम का अगला मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ है। अगर इंग्लैंड बाकी दोनों मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की टीम भी अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Australia vs South AfricaChampions Trophy Points TableHindi cricket newsICC Champions Trophy 2025ICC Champions Trophy Semi Final Scenario

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article