नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साउथ अफ्रीका सबसे अधिक सेमीफाइनल हारने में वाली टीम बनी, हारा 9वां सेमीफाइनल मुकाबला

साउथ अफ्रीका की टीम पर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है। एक बार फिर अफ्रीका ने चोकर्स का दाग लगाया।
10:37 AM Mar 06, 2025 IST | Surya Soni

South Africa Cricket Team: चैम्पियंस ट्रॉफी में अब फाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लाहौर के मैदान पर अफ़्रीकी (South Africa Cricket Team) गेंदबाज़ों ने साधारण प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाज़ों को रन बनाने का भरपूर मौका दिया। उनके गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की। जिसके चलते पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 362 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जो चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया।

हारा 9वां सेमीफाइनल मुकाबला

साउथ अफ्रीका की टीम पर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है। एक बार फिर अफ्रीका ने चोकर्स का दाग लगाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम हमेशा से ही मजबूत टीमों में शुमार मानी जाती है। लेकिन यह टीम तमाम कोशिश के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबले में आकर हार जाती है। पिछले 25 साल से ज्यादा वक्त से अफ्रीका की टीम के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। अफ्रीका ने अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 11 सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 9 में हार का सामना करना पड़ा है।

सबसे अधिक सेमीफाइनल हारने में वाली टीम बनी

चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच अफ्रीका की टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ अफ्रीका की टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 9 सेमीफाइनल हारने वाली अफ्रीका की टीम पहली टीम बन गई। इससे पहले सबसे ज्यादा सेमीफाइनल हारने के मामले में न्यूज़ीलैंड की टीम का पहला स्थान आता था। न्यूजीलैंड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 8 सेमीफाइनल मुकाबले हारे थे।

50 रनों से मिली हार

पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना टूट गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Champions Trophy 2025ICC ODI tournament semi-finalsSouth AfricaSouth Africa Cricket Teamsouth africa loss ICC ODI tournament semi-finalsteam loss most ICC ODI tournament semi-finalsसाउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article