नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मुकाबला हुआ रद्द, कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंची

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मैच बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ हैं।
10:01 PM Feb 28, 2025 IST | Surya Soni

AUS vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मैच बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप से सेमीफाइनल (AUS vs AFG) में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन का ऑस्ट्रेलिया को टारगेट दिया है। दूसरी पारी में बारिश के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे।

अफगानिस्तान ने दिया था 274 रनों का लक्ष्य

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर बनाया हैं। सेदुकुल्लाह अटल और अजमत ओमरजई की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। अंतिम ओवरों में अजमत ओमरजई ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 63 गेंदों में 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 1 चौका लगाया।

ट्रैविस हेड की तूफानी बल्लेबाज़ी

अफगानिस्तान के 274 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की। पहले मैच में बढ़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने वाले ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। मैदान गीला होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंची

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS VS AFG) के बीच खेला गया मुकाबला बारिश से रद्द करना पड़ा। जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सामना होना है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम अगर इंग्लैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
AFG Vs AUSAFG vs AUS Live Cricket Scoreafg vs aus live scoreAFG vs AUS Live ScorecardAFG vs AUS Live UpdatesAfghanistan vs Australia Live ScoreICC Champions Trophy 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article