नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बीसीसीआई ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा झटका, फैमिली नियम में नहीं होगा बदलाव

अब इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया सामने आया है।
08:19 PM Mar 19, 2025 IST | Surya Soni

BCCI Family Policy: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। हाल ही में विराट कोहली ने फैमिली को ले जाने वाले नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उसके बाद कई रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि बीसीसीआई अब फैमिली नियम में कुछ राहत देगी। लेकिन अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा है कि वर्तमान नीति बरकरार रहेगी। क्योंकि सभी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

फैमिली नियम में नहीं होगा बदलाव

फैमिली नियम में बदलाव की संभावना में बैठे खिलाड़ियों को अब झटका लगा है। इस नियम में फिलहाल बीसीसीआई कोई बदलाव नहीं करना चाहती है। इसको लेकर कई तरह की ख़बरें सुनने को मिल रही थी, लेकिन अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ़ कर दिया कि फिलहाल बीसीसीआई इसको लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं करने जा रही है।

देवजीत सैकिया का बड़ा बयान

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फैमिली नियम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया सामने आया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्र और हमारी संस्था बीसीसीआई दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विराट कोहली ने दिया था बयान

बता दें परिवार के साथ विदेशी दौरे पर बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन बनाई थीं। हाल में विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान बीसीसीआई के इन नियमों पर निराशा जताई थी। कोहली ने कहा था कि "अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो आप कहेंगे, हां। मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य होना चाहता हूं।''

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
BCCIBCCI Family Stay PolicyBCCI secretary Devajit SaikiaCricket team travel rulesDevajit Saikiafamily rule on foreign toursvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article