नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद की पोस्ट पर मचा बवाल, रोहित शर्मा के बारे में की आपत्तिजनक टिप्पणी

रोहित शर्मा को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर शमा मोहम्मद ने अब सफाई दी हैं।
06:33 PM Mar 03, 2025 IST | Surya Soni

Shama Mohamed X Post: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रविवार को भी देखने को मिला। टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में शुमार न्यूज़ीलैंड को भारत ने 44 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाई। लेकिन इस जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed X Post) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे बावल मच गया। चलिए जानते हैं आखिर शमा मोहम्मद का वो क्या पोस्ट था, जिस पर विवाद शुरू हुआ?

शमा मोहम्मद की पोस्ट पर मचा बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार तीसरी जीत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने पोस्ट करते हुए लिखा कि "एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! साथ भी वह भारत के अभी तक के सबसे प्रभावहीन कप्तान हैं।" उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया से लेकर बीसीसीआई में काफी नाराज़गी देखने को मिल रही हैं।

बीसीसीआई ने बयान को बताया निंदनीय

कांग्रेस नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके इस पोस्ट के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इसको लेकर कहा कि ''हमारे कप्तान पर ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं। रोहित शर्मा बतौर कप्तान बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस नेता का बयान बेहद निंदनीय है, क्योंकि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है।''

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

रोहित शर्मा को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर शमा मोहम्मद ने अब सफाई दी हैं। उनके पोस्ट के बाद विवाद बढ़ता देख कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था। ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन ज्यादा है। मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है। न ही ये बॉडी शेमिंग है। मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है। मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों के जरिए की थी।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
BCCIChampions Trophy 2025CongressCricket newsDevajit Saikiarohit sharmaShama MohamedShama Mohamed X Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article