नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

खिलाड़ियों के साथ परिवार की मौजूदगी पर बीसीसीआई की रोक!, BCCI जल्द कर सकती है बदलाव

परिवार को विदेशी दौरे पर साथ रखने के नियम में अब बीसीसीआई जल्द ही बदलाव कर सकता है।
10:10 PM Mar 18, 2025 IST | Surya Soni

BCCI family rules: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवालियां निशान लगा था। लेकिन अब टीम इंडिया ने लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। लेकिन कई खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI family rules) के नए नियमों से नाराज़ है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने लागू किए थे। इसमें विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को के नियम में बदलाव किया था।

विराट कोहली ने दिया था बयान

बता दें परिवार के साथ विदेशी दौरे पर बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन बनाई थीं। हाल में विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान बीसीसीआई के इन नियमों पर निराशा जताई थी। कोहली ने कहा था कि "अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो आप कहेंगे, हां। मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य होना चाहता हूं।''

बीसीसीआई दे सकता है खिलाड़ियों को राहत

परिवार को विदेशी दौरे पर साथ रखने के नियम में अब बीसीसीआई जल्द ही बदलाव कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर खिलाड़ी अपने परिवार और करीबी लोगों को दौरे पर लंबे समय तक अपने साथ रखना चाहते हैं तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी पारिवारिक प्रवास नीति में बदलाव करने पर विचार कर सकता है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने जाएगी।

कपिल देव ने कहीं ये बात

विराट कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई जल्द ही इस नियम में खिलाड़ियों को राहत दे सकती है। क्योंकि पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने कहा कि ''खिलाड़ियों को अपने परिवार और टीम की जरूरत होती है।''

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
BCCI family rulesBorder Gavaskar Trophyipl 2025kapil Devvirat kohliकपिल देवबीसीसीआईबीसीसीआई फैमिली रूलबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफीविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article