नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BCB ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान टूर से वनडे सीरीज को हटाया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी इतना ख़ास नहीं रहा हैं।
01:11 PM Mar 30, 2025 IST | Surya Soni

Bangladesh Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट के हालत काफी बिगड़े हुए हैं। हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के बाद भी पाकिस्तान की टीम संघर्ष करती नज़र आ रही हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान टीम की हालत काफी ख़राब हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश ने तगड़ा झटका दिया हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान का दौरा करेगी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के इस दौरे से वनडे सीरीज को हटा दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट ने क्यों लिया ये फैसला..?

बांग्लादेश की टीम इस साल मई में पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी। इस दौरान बांग्लादेश को पाकिस्तान के वनडे सीरीज भी खेलनी थी। लेकिन अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के इस दौरे से वनडे सीरीज को हटा दिया है। बांग्लादेश ने ये फैसला इस साल होने वाले एशिया कप और अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने ये जानकारी दी।

T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी इतना ख़ास नहीं रहा हैं। ऐसे में इस साल होने वाले एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द कर दिया हैं। बता दें भारत 2025 में एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि अगला ICC T20 वर्ल्ड कप साल 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।

पाकिस्तान की टीम भी आएगी बांग्लादेश

बता दें इस साल पाकिस्तान की टीम भी बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरान तीन मैचों की टी-20 खेली जानी हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका में तीनों टी-20 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज का निर्णय हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लिया गया था।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Asia CupBangladesh Cricket BoardBangladesh Cricket TeamBangladesh Tour of PakistanBangladesh upcoming tour of PakistanICC T20 World Cup 2025T20 world cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article