नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चैम्पियंस ट्रॉफी में सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं।
02:34 PM Feb 24, 2025 IST | Surya Soni

BAN vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी में सोमवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम (BAN vs NZ) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश को इस चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी पहली जीत की तलाश रहेगी। जबकि कीवी टीम इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

इस समय वनडे क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रही कीवी टीम का आज इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर माने जाने वाली टीम से मुकाबला होगा। इस मैच में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया हैं। बता दें इससे पहले बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में बांग्लादेश की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी।

रचिन रवींद्र की हुई वापसी

इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए खुशखबरी हैं। उनके स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र की टीम में वापसी हो गई हैं। इस मैच में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में रचिन रवींद्र की वापसी हुई है। लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। जबकि नाथन स्मिथ की जगह इस मैच में काइल जेमिसन को जगह मिली हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम में भी दो बड़े बदलाव हुए हैं। अनुभवी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह की इस मैच में वापसी हुई हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 45 मैच हुए हैं। इसमें 33 मैचों में न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ 11 में बांग्लादेश को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 2 बार आपस में टकराई हैं, जहां दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।

दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11

बांग्लादेश - तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्ताफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड - विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओ रोर्के।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
BAN vs NZBAN vs NZ live scoreChampions TrophyChampions Trophy 2025champions trophy live match onlinechampions trophy Live scoreJio CinemajioHotstar app live cricketStar Sports

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article