नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बाबर आज़म की दमदार वापसी, अब वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया।
05:31 PM Mar 29, 2025 IST | Surya Soni

PAK vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले चार मैचों में पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार हुई है। इस वनडे सीरीज में बाबर आज़म एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 78 रन बनाए। इसके साथ ही बाबर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

बाबर आज़म की दमदार वापसी

बाबर आज़म पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं। ऐसे में वो आलोचना भी झेल रहे हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में एक बार फिर बाबर आज़म की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 83 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

बाबर आज़म इस मैच में शतक नहीं जड़ पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। लेकिन उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए। बाबर ने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 55-55 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।

न्यूजीलैंड की हुई जीत

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने 344 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई। इस तरह कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Babar Azammost fifty plus score in odi for pakistanpak vs new 1st odipakistan vs new zealandyounis khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article