• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत को शिकस्त देने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया खो सकता है WTC में अपनी जगह, जानें कैसे?

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अब भी WTC फाइनल से बाहर हो सकता है?
featured-img

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के साथ ही, लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना भी टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में अब भी बदलाव हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की जगह श्रीलंका फाइनल खेले। आप सोच रहे होंगे, ये कैसे मुमकिन है? क्रिकेट के खेल में अनिश्चितताएं और चमत्कार हमेशा जगह बनाए रखते हैं। बस, यही उम्मीद श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखे हुए है।

क्या कहती है WTC पॉइंट्स टेबल?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद WTC पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में ऑस्ट्रेलिया 63.67 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका है। टीम इंडिया तो पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है, और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज या श्रीलंका में से कोई भी ऑस्ट्रेलिया को पीछे नहीं छोड़ सकता।

अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ 2-0 से जीत भी जाता है, तब भी ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स घटकर 57.02 हो जाएंगे। लेकिन श्रीलंका की पर्सेंटेज 53.85 ही रहेगी, जो ऑस्ट्रेलिया से कम होगी। यानी ऑस्ट्रेलिया का दूसरा स्थान पक्का है।

जाने कैसे ऑस्ट्रेलिया हो सकता है बाहर 

अब सवाल ये है कि रास्ता क्या है? अगर श्रीलंका दोनों टेस्ट मैच जीतता है, तो उसके WTC फाइनल में खेलने की संभावना बढ़ सकती है, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया पर कुछ खास परिस्थितियां बनें। श्रीलंका को 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीतनी होगी और इसके साथ ये दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को स्लो ओवर रेट की वजह से पेनाल्टी मिले। अगर दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का स्लो ओवर रेट होता है और उसके 8 पॉइंट कटते हैं, तो श्रीलंका के लिए जून में WTC फाइनल खेलने का सपना सच हो सकता है।

ये साफ है कि जो हालात हैं, उनके हिसाब से इस बात की संभावना बहुत कम है कि ये समीकरण पूरा होगा। लेकिन फिर भी क्रिकेट में कभी कुछ भी हो सकता है। खैर, अब ये होगा या नहीं, इसका पता श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद ही चलेगा। फिलहाल, हकीकत ये है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में पहुंच चुके हैं, और इन दोनों टीमों के बीच जून में फाइनल मुकाबला होगा।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज