नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले (ENG vs AUS 5th ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन (डकवर्थ लुइस नियम) के...
08:27 AM Sep 30, 2024 IST | Surya Soni

ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले (ENG vs AUS 5th ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन (डकवर्थ लुइस नियम) के तहत जीत दर्ज की। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया। बता दें ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 309 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 21वें ओवर में 165 रन बना लिए थे, उसके बाद बारिश आ गई और फिर शुरू नहीं हो सका।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच:

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 49 रन से हरा दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में दमदार वापसी की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श के बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए।

बेन डकेट का शतक गया बेकार:

इस मैच में इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में बेन डकेट ने शतक जड़ा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। डकेट ने अपनी 107 रनों की पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 132 रनों की साझेदारी निभाई। उनको इस पारी में ट्रेविस हेड ने हेज़लवुड के हाथों कैच आउट करवाया। डकेट के शतक के बावजूद उनकी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

सीरीज 3-2 से की अपने नाम:

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले दो वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पांचवां वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला था। जिसको जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया।

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
Australia Cricket TeamENG vs AUS 5th ODIEngland vs AustraliaTravis Headइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article