नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा महामुकाबला..?

क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर खुशखबरी हैं। इस साल के आखिर में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा हैं।
08:28 PM Feb 27, 2025 IST | Surya Soni

Asia Cup 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो चुका है। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती तो फैंस को एक बार फिर भारत-पाक मैच देखने को मिल सकता था। लेकिन अब क्रिकेट फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसी साल एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (Asia Cup 2025) की टीम क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होगी। चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी...

इस साल होगा एशिया कप का आयोजन

बता दें क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर खुशखबरी हैं। इस साल के आखिर में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा हैं। इसको लेकर सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक बैठक में टूर्नामेंट के लिए सितंबर की विंडो को मंजूर कर लिया गया है। अगर एशिया कप का आयोजन हुआ तो फिर भारत पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि इसकी तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई हैं।

दोनों टीमों के बीच होंगे 2-3 मैच

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलती हैं। अक्सर इन दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाता हैं। ऐसे में ग्रुप मैचों के साथ-साथ नॉकऑउट मैचों में भी भारत पाकिस्तान के बीच टककर होने की संभावना बनी रहती हैं। इसके अलावा अगर भारत-पाकिस्तान टॉप 2 स्थानों पर रहेगी तो फाइनल में उनकी एक और टक्कर हो सकती है।

एशिया कप की मेजबानी भारत के पास

बता दें एशिया कप की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। लेकिन अगले एशिया कप की मेजबानी भारत के पास होगी। हालांकि इसको भी हाइब्रिड मॉडल के तहत दो देशों में खेला जा सकता हैं। क्योंकि पाकिस्तान की टीम अब शायद ही भारत में खेलने के लिए आ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण इसके न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने को लेकर सहमति बन सकती है।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
asia cup 2025india vs pakistan asia cup matchesindia vs pakistan matchएशिया कपभारत-पाकिस्तान मैच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article