नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

DC VS LSG: कौन हैं आशुतोष शर्मा..? जिन्होंने पलट दी हारी हुई बाजी

इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 210 रन चाहिए थे। उसने अपने पांच विकेट 65 रनों पर ही गंवा दिए थे।
06:19 AM Mar 25, 2025 IST | Surya Soni

DC VS LSG: दिल्ली ने आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ को 1 विकेट से हरा दिया।
दिल्ली को जीत के लिए 210 रनों की दरकरार थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने अपने पांच विकेट 65 रनों पर ही खो दिए थे। उस समय शायद ही किसी फैंस (DC VS LSG) ने सोचा होगा कि दिल्ली भी इस मैच में जीत दर्ज कर सकती हैं। आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया।

कौन हैं आशुतोष शर्मा..?

IPL में उनकी शुरुआत 2024 में पंजाब किंग्स के साथ हुई, जहां उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 189 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 167.25 रहा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा, खासकर निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए। आशुतोष ने 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं थी।

आशुतोष ने खेली मैच जिताऊ पारी

इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 210 रन चाहिए थे। उसने अपने पांच विकेट 65 रनों पर ही गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद क्रीज पर आशुतोष डटे रहे। आशुतोष और विपराज ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए धीरे-धीरे स्कोर को नजदीक पहुंचा दिया। इन दोनों ने 22 गेंदों पर 55 रन जोड़े। आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जबकि विपराज निगम 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।

निकोलस पूरन की पारी गई बेकार

ईपीएल के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम के लिए एक बार फिर निकोलस पूरन की धुआंधार पारी देखने को मिली। निकोलस पूरन ने ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में 28 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Axar Pateldc beat lsgIpl 2025lsg vs dc matchlsg vs dc match reportMitchell MarshNicholas pooanRishabh Pant

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article