नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

केकेआर को मिला नया कप्तान, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसके बावजूद उनका घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।
05:26 PM Mar 03, 2025 IST | Surya Soni

KKR New Captain: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही समय बाकी रह गया हैं। इससे पहले आईपीएल की सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम केकेआर को नया कप्तान (KKR New Captain) मिल गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी हैं। जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला नया कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन केकेआर ने बड़ा फैसला लेते हुए मेगा ऑक्शन से पहले अय्यर को रिलीज कर दिया गया था। उसके बाद नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को टीम में वापस शामिल करने में नाकाम रही। ऐसे में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। रहाणे को इसी सीजन की नीलामी में ही कोलकाता की टीम ने खरीदा था।

आईपीएल में कप्तानी का बड़ा अनुभव

अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनका घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस बार आईपीएल नीलामी में अजिंक्य रहाणे को केकेआर की टीम ने शामिल किया। अब उनको कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बता दें रहाणे के पास भारतीय टीम और आईपीएल में कप्तानी का बड़ा अनुभव भी है। केकेआर की कप्तानी मिलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि 'टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

वेंकटेश अय्यर को मिली उपकप्तानी

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार वेंकटेश अय्यर को भी आईपीएल के अगले सीजन के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर केकेआर फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केकेआर उनको अपना कप्तान नियुक्त करेगी। लेकिन अब रहाणे को ये जिम्मेदारी मिली हैं। जबकि वेंकटेश अय्यर उपकप्तान बनाया गया हैं।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Ajinkya Rahaneajinkya rahane kkripl 2025kkr captainKKR New Captainआईपीएल 2025केकेआर कप्तान आईपीएलकोलकाता नाइट राइडर्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article