• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अजिंक्य रहाणे के निशाने पर आज बड़ा रिकॉर्ड, खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
featured-img

KKR vs PBKS: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को इस मैच से पहले लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस मैच इन केकेआर की टीम हार की हैट्रिक से बचने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। इस सीजन में कोलकाता का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, लेकिन सिर्फ 3 जीत हासिल की है।इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड पर टिकी होंगी।

अजिंक्य रहाणे बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड..?

इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। रहाणे ने IPL में 193 मैचों की 179 पारियों में 4913 रन बनाए हैं। रहाणे आज अगर 83 रन बना लेते है तो उनके आईपीएल में 5 हज़ार रन पूरे हो जाएंगे। बता दें फिलहाल उनसे आगे क्रिस गेल और रॉबिन उथप्पा बने हुए हैं, 5 हज़ार रन के साथ अजिंक्य रहाणे इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।

विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार

आईपीएल में 5000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, एबी डिविलियर्स और केएल राहुल शामिल हैं। विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो आईपीएल के हर सीजन में एक ही टीम से खेले हैं. विराट कोहली साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं और अभी तक 261 मैचों में कुल 8296 रन बनाये हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली- 8396
2. रोहित शर्मा- 6856
3. शिखर धवन- 6769
4. डेविड वॉर्नर- 6565
5. सुरेश रैना- 5528

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज