नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच निर्णायक मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
03:53 PM Feb 26, 2025 IST | Surya Soni

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया हैं। दोनों (AFG vs ENG) ही टीमों के लिए यह करो या मारो वाला मुकाबला होने वाला हैं। इस मैच में हारने वाली टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी।

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच निर्णायक मुकाबला

अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है। वहीं इंग्लैंड की प्लेंइग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में चोट के कारण ब्रैंडन कार्स नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया गया है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक रहने वाला हैं।

अपना पहला मैच हार चुकी हैं दोनों टीमें

दोनों ही टीम को अपने मुकाबला में हार मिली थी, ऐसे में ये मुकाबला जीतना दोनों के लिए बहुत जरूरी है। जहां अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मैच में पहले 10 ओवर के इस खेल में अफगानिस्तान ने 39 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने रहमत शाह 4 रन, सेदिकुल्लाह अटल 4 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन को पवेलियन की राह दिखाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, मार्क वुड

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Afghanistan CricketAfghanistan Cricket teamChampions TrophyChampions Trophy 2025EnglandEngland Cricket TeamRashid Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article