नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

इब्राहिम जादरान की गिनती अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ों में होती हैं। कुछ समय पहले ही चोट से उभरकर उन्होंने टीम में वापसी की।
09:51 PM Feb 26, 2025 IST | Surya Soni

Ibrahim Zadran Century: लाहौर में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच एक बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने शुरूआती झटकों से उभरकर इंग्लैंड के सामने 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran Century) ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं कर पाया।

बेन डकेट का रिकॉर्ड तीन दिन नहीं चला

चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार शतकों की भरमार देखने को मिल रही हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट पिछले मुकाबले में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन अब जादरान 146 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रन की पारी खेली। यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया। बेन डकेट का रिकॉर्ड तीन दिन में ही टूट गया।

इब्राहिम जादरान ने किया ये बड़ा कारनामा

इब्राहिम जादरान की गिनती अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ों में होती हैं। कुछ समय पहले ही चोट से उभरकर उन्होंने टीम में वापसी की। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट में शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज इब्राहिम जादरान हैं। अब वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का टारगेट रखा है।

सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

इब्राहिम जादरान ने इस पारी में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उन्होंने सबसे कम उम्र में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। जादरान इस पारी के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन चुके हैं। जादरान ने ये कारनामा सिर्फ 23 साल के उम्र में किया है। इससे पहले ये अफ़ग़ान बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 129 रनों की नाबाद पारी खेल चुका हैं।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

 

Tags :
Ibrahim vs EnglandIbrahim ZadranIbrahim Zadran 177 vs EnglandIbrahim Zadran Champions Trophy 2025Ibrahim Zadran world record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article