नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

AFG vs SA: अफगानिस्तान की टीम ने शारजाह के मैदान पर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों (AFG vs SA) की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले...
09:11 AM Sep 21, 2024 IST | Surya Soni

AFG vs SA: अफगानिस्तान की टीम ने शारजाह के मैदान पर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों (AFG vs SA) की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका हो गया जब अफ्रीका को अफगानिस्तान के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज और राशिद खान ने चमक बिखेरी।

अफगानिस्तान ने रचा वनडे में इतिहास:

शारजाह में खेली जा रही इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीका की जमकर फजीहत हो गई। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान ने अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं जीता था। अब लगातार दो जीत के साथ अफ़ग़ान टीम ने इतिहास रचा। दूसरे मुकाबले को 177 रनों के अंतर से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब अफगानिस्तान की नज़र तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप पर रहेगी।

रहमानुल्लाह गुरबाज का तूफानी शतक:

इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे। जीरो से हीरो बनकर रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुरबाज ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 110 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके साथ ही मोहम्मद शहजाद को पछाड़कर गुरबाज वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

जन्मदिन पर राशिद खान ने किय कमाल:

20 सितंबर का दिन राशिद खान के लिए काफी स्पेशल रहा। इस दिन जन्मदिन के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक बार फिर पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में राशिद खान ने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए पांच अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वनडे क्रिकेट में राशिद खान जन्मदिन के दिन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
AFG vs SA 2nd ODIAFG vs SA ODI SeriesAfghanistan Cricket teamAfghanistan Win ODI SeriesRashid Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article