सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव, एडम जैम्पा की जगह पर रविचंद्रन स्मरण को किया शामिल
Smaran Ravichandran: आईपीएल 2025 में अब खिलाड़ियों की चोट से कई टीमों की परेशानी बढ़ी हुई है। चोट के कारण कई बड़े नाम आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। अब एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद लेग स्पिनर चोटिल एडम जैम्पा का भी इस सूची में जुड़ गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जैम्पा की जगह रविचंद्रन स्मरण को अपने साथ शामिल किया है। उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर SRH ने अपने साथ जोड़ा है। रविचंद्रन स्मरण पहली बार आईपीएल में किसी टीम ने खरीदा है।
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक से खेलते हैं रविचंद्रन स्मरण
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल एडम जम्पा के स्थान पर स्मरण रविचंद्रन को साइन किया। स्मरण रविचंद्रन ने 7 प्रथम श्रेणी खेल, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 मैच खेले हैं और इन मैचों में 1100 से अधिक रन बनाए हैं। अपने लिस्ट-ए करियर में स्मरण ने 10 मैचों में 72की औसत के साथ 433 रन अपने नाम किए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक से खेलते हैं।
कंधे की चोट के कारण बाहर हुए एडम जैम्पा
जैम्पा कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए और उनकी जगह कर्नाटक से आने वाले बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को हैदराबाद की टीम ने अपने खेमें में शामिल किया है। इस सीजन में ने जैम्पा ने पहले दो मैचों में इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर पर हिस्सा लिया था। लेकिन उसके बाद उनकी चोट के कारण उनको शामिल नहीं किया गया।
घरेलु क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 31 गेंदों पर 57 रनों की मैच विजयी पारी खेलकर तुरंत प्रभाव डाला। स्मरण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। स्मरण ने अब तक सिर्फ 6 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 34.00 की औसत और 170.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया