अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, ट्रेविस हेड की बढ़ी चिंता
ICC T20 Rankings: आईसीसी हर महीने के लिए अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। आईसीसी ने बुधवार को टी-20 बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी की। इसमें टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का दबदबा देखने को मिला है। आईसीसी की तरफ से जारी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त छलांग लगाई है। अभिषेक शर्मा ने 38 स्थानों के उछाल के साथ वे नंबर दो पर पहुंच गए हैं।
ट्रेविस हेड की बढ़ी चिंता
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी ट्रेविस हेड का कब्जा है। लेकिन अब अभिषेक शर्मा भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं रह गए हैं। जहां पहले स्थान पर ट्रेविस हेड 855 रेटिंग्स के साथ बने हुए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर 829 अंको के साथ टीम इंडिया का ये युवा बल्लेबाज़ पहुंच गया हैं। अभिषेक शर्मा जल्द ही हेड से नंबर-1 का ताज भी छिन सकते हैं।
तिलक वर्मा को हुआ नुकसान
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को नुकसान हुआ हैं। तिलक वर्मा का बल्ला अंतिम दो मैच में बिल्कुल नहीं चला था। इसके चलते आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 3 पर चले गए हैं। ख़राब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वो चार नंबर से खिसकर पांचवें स्थान पर चले गए हैं।
वरुण चक्रवर्ती को भी हुआ बड़ा फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के अलावा वरुण चक्रवर्ती का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इसका फायदा उनको आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भी हुआ हैं। इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को 14 विकेट हासिल करने के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार के लिए चुना गया था। अब वो आईसीसी के गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें :
.