• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाज़ी, भारत के लिए जड़ा दूसरा सबसे टी-20 तेज शतक

मुंबई में अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
featured-img

Abhishek Sharma Century: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला इंग्लैंड के लिए उल्टा साबित हुआ। मुंबई में भारत के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Century) ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया।

सिर्फ 17 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद से ही अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। उन्होंने इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मैदान के चारों तरफ छक्के-चौकों के साथ सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं थमा और तूफानी शतक जमा दिया है। इससे पहले संजू सैमसन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

दूसरा सबसे तेज टी-20  शतक

मुंबई में अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जमाया है। उनसे आगे इस मामले में सिर्फ रोहित शर्मा रह गए। रोहित शर्मा टी-20 में सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी देख दर्शक झूम उठे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज